लखनौर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक हुई. बैठक में पोषक ट्रैकर से कार्यों में तेजी लाने पर चर्चा की गई.अध्यक्षता बीसी प्रभाकर आजाद ने की. बैठक का उद्देश्य पोषक ट्रैकर के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा और शत-प्रतिशत लक्ष्य को समय पर पूरा करने के लिए सेविकाओं को कई दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में बीसी ने कहा कि सभी सेविकाएं अपने पोषण क्षेत्र के तहत जिन-जिन कार्यों की जिम्मेदारी निभा रही हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र पूरा करें. इसमें खासतौर से निम्नलिखित बिंदुओं पर जोर दिया गया. वृद्धि निगरानी, गृह भेंट, लाभुकों का केवाइसी, आभा आइडी का निर्माण एवं सत्यापन, मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन पर चर्चा की गई. बीसी ने कहा कि अब तक केवल 20 प्रतिशत कार्य ही पूरा हो सका है. जो तोषजनक नहीं है. उन्होंने दो से तीन दिनों के भीतर शत-प्रतिशत कार्य पूरा करने का आदेश दिया. कहा कि यदि किसी सेविका द्वारा कार्य में देरी या लापरवाही पाई जाती है तो कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. बैठक में सेविकाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में आ रही तकनीकी समस्याओं एवं आवश्यक संसाधनों की कमी जैसे मुद्दों को भी अधिकारियों के समक्ष रखा. अधिकारियों ने सभी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया.कार्यक्रम में पर्यवेक्षक राघा कुमारी, रंजना कुमारी सहित प्रखंड के सभी पंचायतों की सेविका उपस्थित रहीं.
संबंधित खबर
और खबरें