बेनीपट्टी. नौ पंचायत में रिक्त कुल दस पदों के लिये होने वाले उपचुनाव के नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को विभिन्न पदों के लिये कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें पाली पंचायत से सरपंच पद के लिये छेदी झा, उपेंद्र यादव, बचनू मंडल, रत्नेश कुमार मिश्र, चंद्र किशोर मिश्र, गंगासागर झा व अनुराग सहनी शामिल रहे. वहीं वार्ड सदस्य पद के लिये मेघवन पंचायत के वार्ड 9 से सुनैना देवी, धकजरी पंचायत के वार्ड 11 से गुड्डू राम व झमन राम, परकौली पंचायत के वार्ड एक से विनय कुमार पासवान, नागदह बलाइन पंचायत के वार्ड 5 से पप्पू कुमार सहनी तथा वार्ड पंच पद के लिये शाहपुर पंचायत के वार्ड 2 से उर प्रमिला देवी शामिल है, जबकि बीते गुरुवार को नवकरही पंचायत के वार्ड 10 से सदस्य पद के लिये प्रबोध यादव और जयशंकर दत्त ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. इस तरह इन सभी 10 पदों के लिये कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. उक्त आशय की जानकारी देते हुए आरओ सह बीडीओ महेश्वर पंडित ने बताया कि प्रखंड के 9 पंचायतों में कुल 10 खाली पदों के लिये चुनाव होना है. अब 21 से 23 जून तक दाखिल नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें