Madhubani News : मुफ्त जांच शिविर में 163 मरीजों का की हुई जांच

किशोरी सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत जीपीएसभीएस एवं नोमी नेटवर्क के सहयोग से ट्रेनिंग सेंटर जगतपुर में मुफ्त चिकित्सीय जांच व दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | June 17, 2025 9:57 PM
an image

झंझारपुर. किशोरी सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत जीपीएसभीएस एवं नोमी नेटवर्क के सहयोग से ट्रेनिंग सेंटर जगतपुर में मुफ्त चिकित्सीय जांच व दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जीपीएसभीएस ट्रेनिंग सेंटर के प्रांगण में जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल के टीम की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. जिसमें वीपी, सुगर, इसीजी, आरबीएस हिमोग्लोबिन, वजन और डॉक्टरी परामर्श दिया गया. जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल के डॉ. एसएस पांडे ने विभिन्न बिमारियों की जांच कर इलाज किया. मेदांता हॉस्पिटल के आदित्य, नर्सिंग स्टाफ संगीता कुमारी, तब्बू खातुन और जीडीए अजीत कुमार शामिल थे. शिविर में कुल 163 रोगियों का जांच की गई. जीपीएसभीएस के संस्थापक तपेश्वर सिंह, बोर्ड सदस्य जितेद्र कुमार सिंह, सचिव वासुदेव मंडल, शैलेद्र कुमार कर्ण, उमेश कुमार, मनीष कुमार, विमल कुमार सिंह, शुभम् सौरभ, निकिता कुमारी, खुशी कुमारी, ज्योति कुमारी, शिम्पी कुमारी, अलिशा अंसारी, संजीत कुमार, रंजीत कुमार आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version