Madhubani News : 175 बीटीएस 4जी टावर लगेगा, भेजा गया है प्रस्ताव

जिला में स्थापित बीएसएनएल के 105 बीटीएस 2जी टावर में से 84 टावर का अपग्रेडेशन 4जी के रूप में किया गया है.

By GAJENDRA KUMAR | June 13, 2025 10:22 PM
an image

मधुबनी. जिला में स्थापित बीएसएनएल के 105 बीटीएस 2जी टावर में से 84 टावर का अपग्रेडेशन 4जी के रूप में किया गया है. यह जानकारी टीडीएम सुमन कुमार झा ने दी. बताया कि शेष बचे 21 बीटीएस टावर को 4जी टावर में कन्वर्ट करने का कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बीएसएनएल उपभोक्ताओं के कॉल ड्रॉप एवं इंटरनेट नेटवर्क की समस्या के समाधान के लिए टीसीएस कंपनी के अभियंता सभी बीटीएस टावर पर जाकर कॉल टेस्टिंग एवं आरएफ ऑप्टिमाइजेशन कर नेटवर्क की जांच कर रहे हैं, ताकि कॉल ड्रॉप एवं फास्ट इंटरनेट उपभोक्ताओं को उपलब्ध हो सके. उच्च कोटि के मोबाइल धारकों के लिए इससे 7 से 8 किलोमीटर के रेंज में 700 मेगाहर्ट्ज सिग्नल में बात होगी. जबकि कम कीमत के मोबाइल धारकों को 2100 मेगाहर्ट्ज में दो से तीन किलोमीटर के रेंज में कॉल एवं इंटरनेट कार्य करेगा. इससे सभी बीटीएस टावर में 700 एवं 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड की सुविधा प्राप्त होगी. टीडीएम ने बताया कि बीएसएनएल टीसीएस कंपनी को इसके अपग्रेडेशन की जिम्मेवारी दी है. ताकि सभी बीएसएनल उपभोक्ताओं को कॉल एवं फास्ट इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो सके. उन्होंने बताया कि जिला में मधेपुर प्रखंड के पछही में नया बीटीएस टावर लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई है. बीएसएनएल उपभोक्ताओं को निर्बाध कालिंग एवं फास्ट इंटरनेट सुविधा के लिए जिला के विभिन्न प्रखंडों में 175 टावर 4जी का लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version