झंझारपुर. गुरुवार की सुबह से अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. सभी को स्थानीय लोगों के सहयोग से झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में नरुआर की 30 वर्षीय साधना देवी जो महिनाथपुर गांव के पास सड़क पर बाइक से गिर जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं, दरभंगा जिला के पोखारभिंडा निवासी सुधीर कुमार अपने घर के पास बाइक दुर्घटना में घायल हो गए, जबकि अररिया संग्राम थाना के पीपरोलिया निवासी 26 वर्षीय शबनाज घायल है.
संबंधित खबर
और खबरें