झंझारपुर. प्रखंड परिसर स्थित बुनियाद केंद्र पर एपिड योजना के तहत दिव्यागों को सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग उपलब्ध कराया गया. सादे समारोह में दिव्यागों को बीडीओ अभिलाषा पाठक ने उपकरण व कृत्रिम अंग दिया. वहीं, बीडीओ ने बताया कि 15 दिव्यागों को ट्रसाइकिल, सेंसर स्टार्क, क्रचेक व वैसाखी दी गयी है. मौके पर कृत्रिम अंग विशेषज्ञ डॉ. नवीन कुमार, आबू नसार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें