खुटौना . लौकहा थाना क्षेत्र के परती टोल के पास एक पैंतीस साल की महिला की चाकू से गला रेत कर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतका की पहचान लौकहा बाजार निवासी आसमां खातून उर्फ भूलिया पैंतीस वर्ष के रूप में की गई है. इस मामले में गांव के ही मोहम्मद तौहीद को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग का है. ग्रामीणों के अनुसार हमलावर ने चाकू से इतनी बेरहमी से गर्दन पर वार किया कि मात्र एक इंच ही धर से सर अलग होने में बाकी था. जानकारी के अनुसार घटना बीते रविवार की देर रात की है. घटना के बाद काफी शोरगुल सुनकर देखते ही देखते सैंकड़ों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना थाना पुलिस को लोगों ने दिया. इसके बाद थानाध्यक्ष शंकर शरण दास दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण किया और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है. पुलिस ने मौके से मोहम्मद तौहीद को गिरफ्तार कर लिया है. समाचार संप्रेषण तक किसी भी पक्ष से आवेदन नहीं दिया गया था. पुलिस मामले की जांच शुरु कर दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें