झंझारपुर . भैरवस्थान थाने की पुलिस ने एनएच 27 पर शनिवार की रात शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 486 लीटर नेपाली व 10 लीटर चुलाई शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक कार व एक बाइक भी जब्त किया है. यह कार्रवाई बिदेश्वरस्थान के पास की गई है. धराए तस्करों में एक बाइक सवार भैरवस्थान थाना के ही रैयाम शेखटोल के मो. नुरेन है तो दूसरा कार चालक दरभंगा जिला के मनीगाछी थाना के नारायणपुर गांव निवासी मो. अफजल है. एसआई शुभम कुमार शर्मा के बयान पर मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें