जयनगर . शहर के अतिथि भवन परिसर में मारवाड़ी महिला समिति रक्त रक्षक जयनगर के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 60 रक्तवीरों ने दूसरों की जान बचाने के लिए रक्तदान किया. उद्घाटन 48 वी वाहिनी एसएसबी मुख्यालय जयनगर के कार्यवाहक कमांडेंट हरेंद्र सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार, बीडीओ राजीव रंजन, मारवाड़ी महिला समिति के अध्यक्ष कृष्णा जांगिड़, श्री कृष्ण गौशाला सोसायटी के सचिव कल्पना सिंह, अपर थानाध्यक्ष शुभम कुमार, संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सुमन देवी संथालिया, सचिव रेखा संथालिया, कोषाध्यक्ष उमा पंसारी, रक्तदान प्रमुख रीमा सरावगी, पूर्व अध्यक्ष मधु सुरेका, आराध्या मुरारका समेत अन्य ने किया. कार्यवाहक कमांडेंट हरेंद्र सिंह ने कहा कि मारवाड़ी महिला समिति जयनगर द्वारा विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में कई उल्लेखनीय एवं प्रशशनीय कार्य किए हैं. यह सराहनीय प्रयास है. मौके पर संस्था के अध्यक्ष कृष्णा जांगिड़ ने बताया कि पिछले लगभग दो वर्षों से जयनगर-मधुबनी-दरभंगा-पटना समेत अन्य जगहों पर कहीं के भी मरीजों को जरूरत पड़ने पर रक्त मुहैया कराया जाता है. अभी तक कई जिंदगी को बचाया जा चुका है. अवसर पर निःशुल्क मेडिकल कैंप लगा कर निःशुल्क परामर्श के साथ दवा वितरण, बीपी एवं ब्लड सुगर जांच शिविर, लगाया जाता है. मौके पर संस्था के अध्यक्ष कृष्णा जांगिड़, दिनेश जांगिड़, मधु सुरेका, तारा डोकानियां, अंशु सराफ, पूजा सुरेका, प्रिया सरावगी, संध्या सरावगी, निशा पंसारी, सरिता सुरेका, मधु बैरोलिया, ब्लड बैंक सदर अस्पताल मधुबनी के डॉ. विजय कुमार, किरण कुमारी,अनुराधा सिन्हा, कंचन, विश्वजीत समेत कई लोग मौजूद थे. सदर अस्पताल ब्लड बैंक मधुबनी के डॉ. विजय कुमार ने सहयोग किया. कुल 60 लोगों ने अपना रक्तदान किया.
संबंधित खबर
और खबरें