Madhubani News : 14.53 करोड़ की लागत से बनेगा हाईटेक बस स्टैंड : मंत्री

नगर आवास एवं विकास मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि मधुबनी में बस स्टैंड के लिए 14 करोड़ 53 लाख रुपये राज्य योजना से दिये गये हैं.

By GAJENDRA KUMAR | June 8, 2025 9:54 PM
an image

मधुबनी. नगर आवास एवं विकास मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि मधुबनी में बस स्टैंड के लिए 14 करोड़ 53 लाख रुपये राज्य योजना से दिये गये हैं. जल्द लोगों को बेहतर बस स्टैंड की सुविधा मिल जाएगी. कहा कि वृद्धा आश्रम को बेहतर बनाया जाएगा. उन्होंने रविवार को कुल 51 करोड़ का सौगात दिया. इससे पहले भी 30 मई को मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत 29 करोड़ 63 लाख का सौगात दिए थे. उन्होंने कहा कि शहर में जितनी सड़कें खराब है, सभी का निविदा बनाकर भेजा जाय, ताकि चुनाव से पहले सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल जाए. नलजल योजना, आवास योजना पोखरा उड़ाही योजना के लिए निर्देश दिया. मंत्री श्री कुमार रविवार को नगर विवाह भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. नगर निगम के विवाह भवन में रविवार को बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार ने मधुबनी नगर निगम सहित जिले के पांच नगर पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए 263 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. नगरनिगम के मेयर अरुण राय के अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, उप मेयर अमानुल्लाह खान, भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा, नगर निगम के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी सहित नगर पंचायत बेनीपट्टी, झंझारपुर,फुलपरास,जयनगर व नगर पंचायत घोघरडीहा के मुख्य पार्षद सहित अन्य पार्षदों ने भाग लिया. तेजी से बिहार कर रहा काम इस अवसर पर मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार विकास को लेकर बहुत तेजी से काम कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के विकास को लेकर हमलोग आगे बढ़ रहे हैं. मधुबनी नगर के विकास को लेकर 169 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. नगर परिषद झंझारपुर में 13 योजनाओं का शिलान्यास, नगर पंचायत फुलपरास में 2 योजना का शिलान्यास,नगर पंचायत घोघडीहा में 1 योजना, नगर पंचायत जयनगर में 7 योजना व नगर पंचायत बेनीपट्टी में 8 योजना का शिलान्यास किया गया. वहीं मंत्री ने 63 योजनाओं का उदघाटन भी किए. इसके तहत नगर निगम मधुबनी में 41 योजनाओं का उदघाटन किया गया.जबकि नगर पंचायत फुलपरास में 3 योजना, नगर पंचायत में 3 योजना,नगर पंचायत घोघडीहा में 5 योजना, नगर पंचायत जयनगर में 5 योजना व नगर पंचायत बेनीपट्टी में 9 योजना का उदघाटन किया गया. विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर ने कहा कि जिले में भूजल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है. जिले के सभी तालावों का जीर्णोद्धार होना चाहिए. श्री ठाकुर ने कहा कि तालाव उड़ाही को लेकर हम सूची भी दिया है. जब तक जल संरक्षण का प्रयास नहीं होगा पानी की समस्या और बढ़ेगा. इस अवसर पर बादल सिंह, संजय पांडे,मनीष कुमार सिंह,प्रशांत कुमार राय,बिमल जायसवाल सहित जिले के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version