Madhubani News : मधुबनी में स्थायी लोक अदालत का हुआ गठन

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला में स्थायी लोक अदालत का गठन किया गया है.

By GAJENDRA KUMAR | June 11, 2025 9:57 PM
an image

मधुबनी. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला में स्थायी लोक अदालत का गठन किया गया है. स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष सेवानिवृत जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार सिंह-2 को बनाया गया है. साथ ही इसके न्यायिक सदस्य मो. कमर आलम और गैर न्यायिक सदस्य अफसारी इफ्तिखार होंगी. प्राधिकार सचिव संदीप चैतन्य ने कहा कि इसका क्षेत्राधिकार जिला तक सीमित रहेगा. स्थायी लोक अदालत से जनोपयोगी सेवाओं से संबंधित मामलों का त्वरित समाधान करेगी. इसमें यातायात सेवा, डाक, टेलीफोन , विद्युत, जल की सार्वजनिक आपूर्ति, सार्वजनिक माल वाहन, स्वच्छता, अस्पताल बीमा सहित अन्य मामलो का निपटारा होगा. इस अदालत का उद्देश्य सुलह के आधार पर त्वरित निपटारा किया जायेगा. इसमें एक करोड़ रुपये तक के दावों का निपटारा बिना किसी लंबी प्रक्रिया के किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version