मधुबनी. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला में स्थायी लोक अदालत का गठन किया गया है. स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष सेवानिवृत जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार सिंह-2 को बनाया गया है. साथ ही इसके न्यायिक सदस्य मो. कमर आलम और गैर न्यायिक सदस्य अफसारी इफ्तिखार होंगी. प्राधिकार सचिव संदीप चैतन्य ने कहा कि इसका क्षेत्राधिकार जिला तक सीमित रहेगा. स्थायी लोक अदालत से जनोपयोगी सेवाओं से संबंधित मामलों का त्वरित समाधान करेगी. इसमें यातायात सेवा, डाक, टेलीफोन , विद्युत, जल की सार्वजनिक आपूर्ति, सार्वजनिक माल वाहन, स्वच्छता, अस्पताल बीमा सहित अन्य मामलो का निपटारा होगा. इस अदालत का उद्देश्य सुलह के आधार पर त्वरित निपटारा किया जायेगा. इसमें एक करोड़ रुपये तक के दावों का निपटारा बिना किसी लंबी प्रक्रिया के किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें