मधुबनी. ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवा केंद्र लहेरियागंज दर्शन भवन के सभागार से सात दिवसीय भागवत कथा के लिए शुक्रवार को कलशयात्रा निकाली गयी. इसमें सेवा केंद्र के कई बहनों ने भाग लिया. मधुबनी सेवा केंद्र की संचालिका संगीता बहन व विभा बहन ने कहा कि 14 से 20 जून तक सेवा केंद्र के तत्वावधान में भागवत कथा का आयोजन 4:30 से रात के 8 बजे तक होटल के बगल में होगा. भागवत कथा को लेकर भव्य पंडाल बनाया गया है. मीना ने कहा कि भागवत गीता एक ऐसा ग्रंथ है, जिसके अध्ययन से मानव को लाभ मिलता है. लोगों के जीवन में अध्यात्म की उन्नति व खुशहाली मिलती है. कलशयात्रा में 151 महिलाओं ने भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें