Madhubani News : सड़क दुर्घटना में भराम गांव के युवक की मौत

भैरवस्थान थाना क्षेत्र में नारायणपुर चौक के समीप सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.

By GAJENDRA KUMAR | June 13, 2025 10:20 PM
an image

झंझारपुर. भैरवस्थान थाना क्षेत्र में नारायणपुर चौक के समीप सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. युवक भराम गांव के बरही टोल का रहने वाला था. उसकी पहचान नारायण ठाकुर के पुत्र ओमप्रकाश ठाकुर उर्फ बिट्टू के रूप में हुई. शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे मधुबनी की तरफ से झंझारपुर आ रही एक तेज पिकअप ने बाइक सवार बिट्टू को कुचल दिया . घटनास्थल पर ही बिट्टू की मौत हो गयी. नारायणपुर चौक के निकट ही बिट्टू के पिता नारायण ठाकुर बढ़ई की दुकान करते हैं. बिट्टू अपने दोस्त की बाइक से चौक की तरफ जा रहा था. तभी यह दुर्घटना हुई. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ सड़क पर जुट गयी. भीषण गर्मी को देखते हुए स्थानीय लोगों ने बीच सड़क पर टेंट लगाकर सड़क पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. लगभग एक घंटे के बाद भैरव स्थान थाने की पुलिस व अन्य थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. अंचल अधिकारी प्रशांत झा भी घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों से वार्ता की. लोगों को समझाया, फिर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. स्टेट हाईवे की सड़क लगभग चार घंटे तक जाम रहा. जिससे सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. छोटे वाहन दूसरे मार्ग से निकल रहे थे. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने कहा कि घटनास्थल से आगे दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखकर पिकअप वाहन के नंबर की तलाश की जा रही है. पहचान की जा रही है. सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी. अंचल अधिकारी प्रशांत झा ने कहा कि सड़क दुर्घटना में पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा मिलेगा. सड़क सुरक्षा के लिए नारायणपुर चौक पर ब्रेकर लगाने की मांग को वरीय अधिकारियों के पास अग्रसारित किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version