फुलपरास. थाना के निकट एक होम्योपैथिक क्लिनिक के समीप से बाइक की डिक्की से रुपये चोरी करते हुए स्थानीय लोगों ने एक चोर को पकड़ा, जबकि दूसरा युवक फरार हो गया. लोगों ने पकड़े गए चोर की जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. थाना क्षेत्र के नवटोल निवासी लालू प्रसाद यादव शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक फुलपरास शाखा से पचास हजार रुपये निकालकर बाइक के डिक्की में रखकर होम्योपैथिक क्लिनिक के पास बाइक खड़ा कर क्लिनिक पर चले गए. इतने में ही पीछा करते हुए दो चोर आए और मास्टर चाबी से बाइक का डिक्की खोलने लगा. तभी आस पास खड़े लोगों की नजर पड़ी तो एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया. जमकर पिटाई की. फिर पुलिस को सौंप दिया. पीड़ित व्यक्ति लालू प्रसाद यादव के आवेदन पर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया. पकड़े गए चोर कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज निवासी चंग्गा यादव के पुत्र राजन कुमार के रूप में पहचान हुई. थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि पकड़े गए चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें