जयनगर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से डीबी कॉलेज परिसर में छात्र सुविधा कैंप का आयोजन हुआ. इस दौरान छात्रों की शैक्षणिक समस्याओं, छात्रवृत्ति, कॉलेज प्रशासन से संबंधित सुझाव एवं शिकायतें को सुनी गयी. साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरणादायक पहल कर कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किया. इस दौरान पीपल, नीम, अशोक सहित कई छायादार एवं औषधीय पौधे लगाए गए. अध्यक्षता कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष ऋषि कुमार ने की. उन्होंने कहा कि संगठन केवल छात्रहितों के लिए संघर्ष करती है. बल्कि समाज और पर्यावरण के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी को निभाने में सदैव अग्रणी है. पौधारोपण केवल एक अभियान नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित भविष्य का बीज है. अवसर पर नगर एवं कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही. मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. नंद कुमार, प्राचार्य ओम कुमार, डॉ. परशुराम सिंह, डॉ. मुकुल कुमार वर्मा, डॉ. रंजना, डॉ. स्वीटी , राजा बाबू पासवान, मुरली साह, आदर्श कुमार, अस्मित सिंह, शिवा ठाकुर सहित दर्जनों छात्र-छात्रा मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें