Madhubani News : पीएचइडी के एसी ने नगर पंचायत में सूखे चापाकलों का किया निरीक्षण

नगर पंचायत मुख्यालय में जल संकट गहराने की समस्या को लेकर बीते दिनों सड़क जाम व विरोध प्रदर्शन के बाद पीएचइडी के अधिकारियों ने सुध लेनी शुरू कर दी है.

By GAJENDRA KUMAR | July 17, 2025 10:49 PM
an image

बेनीपट्टी. नगर पंचायत मुख्यालय में जल संकट गहराने की समस्या को लेकर बीते दिनों सड़क जाम व विरोध प्रदर्शन के बाद पीएचइडी के अधिकारियों ने सुध लेनी शुरू कर दी है. अब खराब पड़े नल जल व आइएम टू चापाकलों की मरम्मत करने की कवायद शुरू कर दी . इसी मसले को लेकर पीएचइडी के पटना मुख्यालय के एसी कुमार प्रदीप ने विभागीय अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोकनाथ झा व पूर्व सरपंच नथुनी राम के साथ नगर पंचायत के वार्ड 18 में पूर्णतया बंद पड़े नल जल व आइएम टू चापाकलों का जायजा लिया. इस दौरान करीब 30 लोगों के घरों में लगे वैसे चापाकलों का स्थलीय निरीक्षण किया. जो इन दिनों पूर्णरूपेण सूख चुका है. इसके अलावे इस वार्ड में अधिष्ठापित वैसे आइएम टू चापाकलों का भी अवलोकन किया. जो खराब पड़ा हुआ है. वहीं वार्ड 18 में ठप पड़े नल जल योजना का भी जायजा लिया. जहां क्षतिग्रस्त हुए पाइपलाइन व टोटी आदि का भी मुआयना किया. इस दौरान एसी ने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड 18 में 2 नया आइएमटू चापाकल लगवाया जा रहा है. खराब पड़े एक आइएमटू चापाकल का मरम्मत भी करवाया जा रहा है. साथ ही पूर्णतया बंद पड़े नल जल योजना की भी मरम्मत करवाकर दुरुस्त करवाया जा रहा है, ताकि जल संकट की समस्या से आमजनों को निजात मिल सके. वहीं सूत्रों की मानें तो पूर्व में रहे बेनीपट्टी पंचायत के वार्ड 4 जो अब नगर पंचायत का वार्ड 18 में तब्दील हो चुका है. उसमें पीएचईडी विभाग के नल जल योजना के अनुरक्षक की बहाली भी कागजों पर ही की गई थी. जो पिछले करीब चार वर्षों से कागज पर ही अनुरक्षण करने का काम कर रहा है. मौके पर पीएचईडी विभाग पटना मुख्यालय के सहायक अभियंता प्रभाष गौतम, बेनीपट्टी के सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमार एवं कनीय अभियंता प्रकाश चंद्र प्रभाकर आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version