बेनीपट्टी. पुलिस ने लूट मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी की पहचान बिस्फी प्रखंड के पतौना थाना के रथौस निवासी मो. तारिक के रूप में हुई. बेनीपट्टी थाना के बलिया गांव में 28 सितंबर 2023 को भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड नामक माइक्रोफाइनेंस कंपनी के बेनीपट्टी शाखा के तत्कालीन प्रबंधक व समस्तीपुर जिले के कुंदन कुमार क्षेत्र से वसूली कर लौट रहे थे, जहां गिरफ्तार हुए आरोपी ने बलिया में उन्हें हथियार के बल पर घेर कर उनके पास से 2 लाख 41 हजार रुपये लूट लिये. इसके बाद फाइनेंस कर्मी ने बेनीपट्टी थाना प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. बीते मंगलवार की शाम गुप्त सूचना पर कांड के आइओ सह बेनीपट्टी थाना के अपर थानाध्यक्ष कंदन बास्की ने रथौस गांव पहुंच कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. आइओ ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें