Madhubani : मधुबनी. सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं के नामांकन में कमी आयी तो संबंधित स्कूल के एचएम पर कार्रवाई होगी. इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर जरूरी निर्देश दिया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजे गये पत्र में कहा है कि विभिन्न माध्यमों से मिली सूचना के अनुसार जिले के सरकारी स्कूलों में नामांकन की रफ्तार धीमी है. जो विभागीय नियमों के प्रतिकूल है. जिसे गंभीरता से लेते हुए प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि जिस स्कूल में कम नामांकन होगी वहां के प्रधानाध्यापकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि विभागीय निर्देश से जिले के सभी स्कूल के प्रधानाध्यापकों को अवगत करा दी गयी है. उन्हें विभागीय दिशा-निर्देश का हर हाल में पालन करने को कहा गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि विद्यालयों में नामांकन का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले के विद्यालयों में प्रवेशोत्सव का आयोजन भी किया गया. जिससे नामांकन की दर में बढ़ोत्तरी हुई है. लेकिन जिले के शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का विद्यालयों में नामांकन कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. नामांकन का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जनप्रतिनिधयों से सहयोग लेने के साथ अभिभावकों से भी संपर्क किया जा रहे हैं. ताकि हर बच्चे को स्कूली शिक्षा से जोड़ा जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें