प्रधानमंत्री कार्यक्रम से अनुपस्थित समस्तीपुर के अपर समाहर्ता निलंबित

पिछले 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर झंझारपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम आयोजित हुआ था.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | June 16, 2025 4:43 PM
an image

प्रधानमंत्री कार्यक्रम में प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान नहीं करने पर हुई कार्रवाई मधुबनी . पिछले 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर झंझारपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम आयोजित हुआ था. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बड़े स्तर पर प्रशासनिक व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाहर के जिलों से 10 अपर समाहर्ता रैंक के पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति जिला में की गई थी. समस्तीपुर में पदस्थापित अपर समाहर्ता अभिराम कुमार की प्रतिनियुक्ति भी प्रधान मंत्री के कार्यक्रम में मधुबनी जिले में की गई थी. प्रतिनियुक्त अपर समाहर्ताओं को 23 अप्रैल को समाहरणालय में योगदान करना था, पर अपर समाहर्ता अभिराम कुमार बिना सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित रहे. जिले के तत्कालीन जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने अपर समाहर्ता अभिराम कुमार के अनुपस्थिति की सूचना समस्तीपुर जिले की जिला पदाधिकारी को दी. समस्तीपुर के जिलाधिकारी ने 3 मई को अपर समाहर्ता अभिराम कुमार के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में गैर मौजूदगी की रिपोर्ट सामान्य प्रशासन विभाग पटना को भेज दिया था. 13 मई को सामान्य प्रशासन विभाग पटना ने अपर समाहर्ता अभिराम कुमार को अनुपस्थित और कर्तव्य हीनता पर शोकॉज पूछा था. अपर समाहर्ता अभिराम कुमार ने शोकॉज नोटिस में संतोषप्रद जवाब न मिलने पर बिहार सरकार ने तुरंत प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया है. निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय दरभंगा आयुक्त कार्यालय में स्थापित किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version