बेनीपट्टी. बीडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में एडीएम मुकेश रंजन झा ने सोमवार को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों का समीक्षा की. इस क्रम में उन्होंने सभी बीएलओ को मतदाताओं के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को गंभीरता से लेने और कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि हर रोज मतदाता के घर पहुंचे और फार्म जमा लेना भी सुनिश्चित करें. फार्म लेने के बाद उसे ऑनलाइन भी निश्चित रूप से कराने का काम करें. फार्म जमा लेने के दौरान यह सुनिश्चित कर लें कि फार्म सही तरीके से भरा हो. उन्होंने हरलाखी विधानसभा के बेनीपट्टी प्रखंड के सभी सात पंचायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि इस अभियान में सभी का सहयोग लें. जीविका दीदियों से रोजाना रिपोर्ट लेकर ऑनलाइन करायें. उन्होंने कहा कि मतदाता अब जागरूक हो गये हैं. आप सिर्फ फार्म लेने का काम तेजी से करें. मतदाता खुद ही सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करायेंगे. उन्होंने बीडीओ को सतत मॉनिटरिंग करने समेत अन्य सभी उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. मौके पर भूमि सुधार उप समाहर्त्ता प्रशांत कुमार, बीडीओ महेश्वर पंडित व सीओ धर्मदेव चौधरी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें