Airport In Bihar: बिहार को एक और एयरपोर्ट की सौगात, PM मोदी जल्द करेंगे शिलान्यास

Airport In Bihar: मधुबनी को जल्द मिलेगा अपना पहला एयरपोर्ट. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को शिलान्यास करेंगे. उड़ान योजना के तहत छोटे विमानों की शुरुआत होगी. इससे मिथिला क्षेत्र को बेहतर हवाई कनेक्टिविटी, रोजगार और पर्यटन को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है.

By Anshuman Parashar | April 4, 2025 8:38 PM
an image

Airport In Bihar: बिहार के मिथिला क्षेत्र को हवाई कनेक्टिविटी का एक और बड़ा तोहफा मिलने वाला है. इस बार मधुबनी जिले में नया हवाई अड्डा तैयार किया जा रहा है, जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को करेंगे. यह एयरपोर्ट केंद्र सरकार की UDAN योजना के तहत विकसित किया जा रहा है, जहां से जल्द ही छोटे विमान उड़ान भरेंगे.

मधुबनी के साथ-साथ पूरे उत्तर बिहार को होगा फायदा

फिलहाल इस इलाके के लोग दरभंगा एयरपोर्ट पर निर्भर हैं, लेकिन मधुबनी में एयरपोर्ट शुरू होने से झंझारपुर, जयनगर, नेपाल सीमा और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. यह परियोजना केवल यातायात सुविधा नहीं, बल्कि इस पूरे क्षेत्र के व्यापार, रोजगार और पर्यटन को भी एक नई दिशा देगी.

सांस्कृतिक राजधानी को मिलेगी राष्ट्रीय उड़ान

मधुबनी अपनी मिथिला पेंटिंग, लोक परंपरा और भाषाई विविधता के लिए दुनियाभर में मशहूर है. एयरपोर्ट बनने से अब यहां का स्थानीय उद्योग भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से जुड़ सकेगा.

राज्य में 10 एयरपोर्ट बनाने की है योजना

बिहार सरकार और केंद्र मिलकर राज्य में हवाई कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार कर रहे हैं. मधुबनी के अलावा मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सहरसा, मुंगेर, वाल्मीकिनगर, बीरपुर जैसे शहरों में भी एयरपोर्ट तैयार किए जा रहे हैं. वहीं राजगीर, सुल्तानगंज और रक्सौल में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट विकसित होंगे.

ये भी पढ़े: बिहार में शादी के ठीक बाद युवक ने की खुदकुशी, भूत-प्रेत की हैरान कर देने वाली थ्योरी आई सामने

पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का भी होगा उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भी जनता को समर्पित किया जाएगा. इसके साथ ही राज्य की राजधानी की कनेक्टिविटी को भी एक नई उड़ान मिलेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version