Madhubani News : शादी समारोह में शामिल होने जा रहे परिवार के साथ हादसा, ई रिक्शा में लगी आग

थानाक्षेत्र के डुमरियाही गांव के एक परिवार के साथ हुए हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी, वहीं, छह लोगों के झुलस गये.

By GAJENDRA KUMAR | June 19, 2025 10:05 PM
an image

खजौली.

थानाक्षेत्र के डुमरियाही गांव के एक परिवार के साथ हुए हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी, वहीं, छह लोगों के झुलस गये. इस घटना से पूरा गांव मर्माहत है. जैसे ही इसकी सूचना गांव के लोगों को मिली, पूरा गांव पीड़ित परिवार के घर पर एकत्रित हो गया. घटना में 70 वर्षीय कमरुल खातून की मौके पर ही जलकर मौत हो गयी, जबकि अन्य घायलों का इलाज मुजफ्फरपुर में चल रहा है. खजौली थानाक्षेत्र के डुमरियाही गांव का एक पूरा परिवार जो मुजफ्फरपुर स्थित खानपुर पहीभासा में स्थायी रूप से रह रहे थे. उनके अपने पैतृक गांव डुमरियाही में शुक्रवार को भांजा की शादी थी, जिसमें पूरा परिवार अपने ही इ-रिक्शा से गांव आ रहे थे. बताया जा रहा है कि अपने घर से करीब 25 किमी की दूरी पर स्थित मुजफ्फरपुर के गायघाट थानाक्षेत्र के लाइन होटल के पास एनएच पर इ-रिक्शा में अचानक आग गयी. इ-रिक्शा मुख्य सड़क पर ही धू-धूकर जलने लगी. अचानक आग लगने से उसपर सवार सभी लोग आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गये. किसी तरह लोग इ रिक्शा से बाहर निकले, लेकिन उसमें बैठी चालक साजिद की 70 वर्षीय माता कमरूल खातून भागने में असफल रही, इस कारण वह इ-रिक्सा के सीट पर ही जलकर खाक हो गयी. वहीं, उसकी नानी जैनव खातून 59 वर्ष जीवन मौत से जूझ रही है. आसपास के लोग जबतक आते, तब तक इ-रिक्शा जलकर राख हो गयी. उसमें एक ही परिवार के सात लोग सवार थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version