Madhubani : कलाकारों को मिलेगा सरकारी योजनाओं लाभ

जिले के कलाकारों को एक डिजिटल पहचान और व्यापक मंच देने के लिए बिहार सरकार ने बिहार कलाकार पंजीकरण पोर्टल का शुभारंभ किया है.

By DIGVIJAY SINGH | May 5, 2025 9:40 PM
feature

Madhubani : मधुबनी . जिले के कलाकारों को एक डिजिटल पहचान और व्यापक मंच देने के लिए बिहार सरकार ने बिहार कलाकार पंजीकरण पोर्टल का शुभारंभ किया है. जो राज्य के विविध रचनात्मक समुदाय को एकजुट करने और उत्थान के उद्देश्य से एक नई पहल है. यह जानकारी देते हुए जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा है कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार ने बिहार आर्टिस्ट रजिस्ट्रेशन पोर्टल लॉच किया है. इस पोर्टल से सम्मानित दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को खास फायदा होगा. सरकार का मकसद है कि प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिले. राज्य व राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा पोर्टल यह पोर्टल राज्य के कलाकारों को राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच का पहचान दिलाने में मदद करेगी. पोर्टल पर पंजीकृत कलाकारों की जानकारी जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी को मिलेगी.जिसके तहत यह संज्ञान में होगा कि मधुबनी जिले में किस विधा के कितने कलाकार हैं. किन्हें मौका मिला है व किन्हें नहीं मिला है. किन-किन विधाओं के लिए है पोर्टल पोर्टल में शास्त्रीय नृत्य, गायन, लोकगीत, नाट्य विधा, चित्रकला ,मूर्ति कला, मंच संचालन जैसे क्षेत्रों में सक्रिय कलाकारों को सरकारी योजनाओं ,पुरस्कार ,प्रशिक्षण कार्यक्रमों और सांस्कृतिक महोत्सवों में भाग लेने का मौका मिलेगा. रजिस्ट्रेशन की क्या है प्रक्रिया कलाकारों को पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी देते हुए जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने कहा कि कलाकार पोर्टल पर जाकर रजिस्टर नाउ विकल्प का चयन कर मोबाइल नंबर के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण के बाद प्रत्येक कलाकार को एक यूनिक आईडी प्रदान किया जाएगा. जो सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आवश्यक होगा. राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के अवसर के साथ पुरस्कारों और मान्यताओं के लिए नामांकन का अवसर प्रदान किया जाएगा. उन्होंने जिले के सभी कलाकारों से अनुरोध किया है कि वे इस पोर्टल पर शीघ्र पंजीकरण करें और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं. पंजीकरण में कोई समस्या हो तो जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version