बेनीपट्टी . बेनीपट्टी-उमगांव सड़क में तिसियाही खनुआटोल के पास क्षतिग्रस्त पुल के पास बने डायवर्सन के ढलान पर रविवार की शाम यात्रियों से भरी एक ऑटो पलट गई. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी ऑटो हरलाखी से बेनीपट्टी जा रही थी. इस दौरान तिसियाही खनुआटोल के क्षतिग्रस्त पुल के डायवर्सन के ढलान पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. ऑटो पलटने की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग दौड़ते हुए दुर्घटना स्थल के पास पहुंचे. ऑटो में सवार लोगों को ऑटो से बाहर निकाला. ऑटो में सवार घायलों की पहचान शहाना खातून, मो. रहमतुला, अनिता देवी, ललित राम, अब्दुल सलाम आदि के रूप में की गई. इसके अलावे ऑटो में 4 बच्चे भी सवार थे. जिनमे से एक बच्चे का पैर टूटने व अन्य बच्चों को चोटें लगने की सूचना मिल रही है. सभी घायलों को इलाज के लिये जिरौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पर बेनीपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की. बता दें कि तिसियाही खनुआ टोला के पास पुल के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में पथ निर्माण विभाग द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुल के दोनों बगल लोहे की बैरिकेडिंग कर दी गई है. पथ निर्माण विभाग द्वारा पुल के दोनों ओर की गई लोहे की बैरिकेडिंग से टकराने के कारण पिछले एक साल में अब तक 3 युवकों की मौत हो चुकी है और कई लोग जख्मी हो चुके हैं. पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद पुल से सटे पूरब भाग में खनुआ नदी के बीचोबीच वैकल्पिक आवागन के लिये डायवर्सन का निर्माण कराया गया है. डायवर्सन के दोनों किनारे के गड्ढे बेहद ही खतरनाक हैं.
संबंधित खबर
और खबरें