मधुबनी. बुनियाद केंद्र पंडौल 10 दिव्यांग लाभुकों को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल एवं 2 लाभुकों को निशुल्क सामान्य ट्राइसाइकिल दी गई. ट्राइसाइकिल वितरण कार्यक्रम जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देशानुसार सदर अनुमंडलीय बुनियाद केंद्र पर किया गया. ट्राइसाइकिल के लिए सदर अनुमंडल के 12 लाभुकों को कॉल करके बुलाया गया था. जिसमे से 10 लाभुक बैटरी चालित ट्राइसाइकिल लेने पहुंचे थे. साथ ही 2 लाभुकों को सामान्य ट्राइसाइकिल लेने के लिए बुलाया गया. ट्राइसाइकिल का वितरण जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक आशीष प्रकाश अमन ने किया. इस दौरान एडीएसएस ने लाभार्थियों को ट्राइसाइकिल चलाने का प्रशिक्षण भी दिया. फिर लाभुकों से योजना अन्य लाभ लेने के लिए यूडीआईडी कार्ड बनवाने की अपील की. लाभार्थियों को प्रशिक्षण के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर बुनियाद केंद्र के सभी कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें