Madhubani News : भाकपा माले ने किया जन अभियान की शुरुआत

भाकपा-माले द्वारा बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में बदलो सरकार, बदलो बिहार'''' नारे के साथ गांव-गांव भ्रमण कर जन अभियान की शुरुआत की है.

By GAJENDRA KUMAR | June 11, 2025 10:02 PM
an image

बेनीपट्टी. भाकपा-माले द्वारा बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में बदलो सरकार, बदलो बिहार”””” नारे के साथ गांव-गांव भ्रमण कर जन अभियान की शुरुआत की है. पिछले तीन दिन से लगातार चलाये जा रहे इस अभियान के जरिये लोगों को एनडीए सरकार की गरीब, दलित, मजदूर व किसान विरोधी नीतियों से अवगत कराकर जागरूक करने का काम किया जा रहा है. तीसरे दिन बुधवार को अंधरी गांव से आरंभ हुई अभियान कटैया, परसौना, धकजरी, बेनीपट्टी आंबेडकर चौक, सरसों, ब्रह्मपुरा और अकौर पंचायत से होते हुए अतरौली गांव में पहुंची. जहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन अन्य गांवों में अभियान के लिये रवाना होगा. अभियान में शामिल भाकपा माले नेताओं ने बताया कि दलित, गरीब, मजदूर और किसान समुदाय को संगठित कर उनके बुनियादी अधिकारों की रक्षा करना और संविधान व लोकतंत्र को बचाने की दिशा में निर्णायक पहल करना ही इस जन अभियान का मूल उद्देश्य है. इस क्रम में बेनीपट्टी मुख्यालय के अंबेडकर चौक पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए भाकपा-माले नेताओं ने यह संकल्प दोहराया कि बेनीपट्टी क्षेत्र में गरीब, दलित, किसान, मजदूर और छात्र-नौजवानों के सम्मान और अधिकारों पर यदि कोई भी हमला होगा, तो पार्टी उसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. जन संवाद के दौरान जनता खुलकर अपनी समस्यायें साझा कर रही है. अभियान में शामिल लोगों ने कहा कि ””””दलित-गरीब-मजदूर, किसान जगाओ, रोज़ी-रोटी और वास-आवास का अधिकार बचाओ”””” और बदलो सरकार, बदलो बिहार”””” इस अभियान का मुख्य नारा है. अभियान में मयंक कुमार यादव, श्याम पंडित, शांति सहनी, अजित कुमार ठाकुर, फकीर पासवान व अठावनी देवी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version