Bihar: मधुबनी जिला कोर्ट परिसर में वृद्ध की मौत, परिजनों ने लगाया…आरोप

Bihar: मधुबनी जिला कोर्ट परिसर में एक वृद्ध व्यक्ति की अचानक मौत हो गई. मृतक की पहचान खजौली थाना क्षेत्र निवासी महेश्वर सिंह (65) के रूप में हुई है.

By Rani | June 25, 2025 3:02 PM
an image

Bihar News: मधुबनी जिला कोर्ट परिसर में एक वृद्ध व्यक्ति की अचानक मौत के बाद अफरा-तफरी मच गई. मृतक की पहचान खजौली थाना क्षेत्र निवासी महेश्वर सिंह (65) के रूप में हुई है. बुधवार को वह भूमि विवाद से जुड़े मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट आए थे. उसी दौरान यह घटना घटी.

जमीन विवाद की सुनवाई को पहुंचे थे कोर्ट

मिली जानकारी के अनुसार इस दिन कोर्ट परिसर में उस वृद्ध व्यक्ति की मुलाकात उन लोगों से हुई जिनसे उनकी जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते मामला धक्का-मुक्की में बदल गया और महेश्वर सिंह अचानक जमीन पर गिर गए. मौके पर उपस्थित लोगों ने तुरंत उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हार्ट अटैक की आशंका

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दिया. नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार के अनुसार मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं. प्राथमिक जांच में यह मामला हार्ट अटैक या सदमे से मौत का प्रतीत होता है. हालांकि मौत के सही कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने उन सभी व्यक्तियों को हिरासत में लिया है जिनसे मृतक का विवाद था. मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस उनसे पूछताछ के साथ-साथ कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करते हुए मृतक के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें: विश्वभर में मशहूर है यह वृक्ष, साइंटिस्टों की टीम करती है देखभाल

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version