Viral Wedding Card: बिहार में वायरल हुआ अनोखा शादी कार्ड, लड़की ने खुद को बताया शिक्षक अभ्यर्थी

Wedding Card: बिहार में इन दिनों एक शादी का कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है. आमतौर पर विवाह निमंत्रण पत्रों में दूल्हा-दुल्हन की नौकरी या पद का लिखा होता है, लेकिन इस कार्ड में दुल्हन को टीआरई-4 अभ्यर्थी बताया गया है, जबकि दूल्हे के नाम के साथ अकाउंटेंट प्राइवेट लिमिटेड लिखा गया है.

By Paritosh Shahi | May 2, 2025 3:05 PM
an image

Wedding Card: बिहार में इन दिनों एक अनोखा शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी वजह ने सभी को चौंका दिया है और हँसी से लोटपोट भी कर दिया है. आमतौर पर शादी के निमंत्रण पत्रों में वर-वधू के नाम के साथ उनकी शिक्षा या नौकरी की जानकारी दी जाती है, लेकिन इस वायरल कार्ड ने पारंपरिक सोच से हटकर कुछ ऐसा दिखाया, जो मजाक का विषय बन गया.

कार्ड से क्या पता चला

इस शादी के कार्ड में लड़की के नाम के नीचे लिखा गया है, ‘टीआरई-4 अभ्यर्थी’, यानी वह अभी शिक्षक नहीं बनी है, बल्कि शिक्षक भर्ती की परीक्षा की अभ्यर्थी है. वहीं लड़के के नाम के नीचे लिखा गया है- “अकाउंटेंट प्राइवेट लिमिटेड”. इससे यह नहीं पता चलता है कि वह कहां और किस कंपनी में कार्यरत है.

यूजर ने क्या लिखा

यह कार्ड जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, लोगों की प्रतिक्रिया का सिलसिला शुरू हो गया. कार्ड को एक्स पर पोस्ट करते हुए एक यूज़र ने लिखा, ‘गजब रे गजब!’, और पोस्ट के साथ BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) को भी टैग कर दिया गया.

कार्ड में तिथि और अन्य विवरण जैसे- 6 मई को मटकोर और मेहंदी, तथा 7 मई को शादी- बिल्कुल स्पष्ट और सही तरीके से लिखा गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

शुरू होने वाली है टीआरई-4 की भर्ती प्रक्रिया

बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति तीन चरणों में पहले ही हो चुकी है और अब टीआरई-4 की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इस संदर्भ में लड़की द्वारा अपने कार्ड में अभ्यर्थी लिखना लोगों को हैरान कर गया. सोशल मीडिया पर इस कार्ड ने लोगों को मनोरंजन का एक नया जरिया दे दिया है. जहां कुछ लोग इसे हंसी में ले रहे हैं, वहीं कुछ इसे बेरोजगारी और सामाजिक दबाव का संकेत भी मान रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में 4 और 5 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version