Bihar Ring Road: बिहार के इस जिले में बनकर तैयार हो रही नई रिंग रोड, डीएम ने की समीक्षा बैठक

Bihar Ring Road: मधुबनी में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने विकास योजनाओं में देरी पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. डीएम ने रिंग रोड निर्माण कार्य में भी तेजी लाने की बात कही. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 30, 2025 3:25 PM
an image

Bihar Ring Road: बिहार के मधुबनी जिले के समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में तकनीकी विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के तहत की गई घोषणाओं की स्थिति की  समीक्षा की. उन्होंने कहा कि रिंग रोड सहित अन्य योजनाओं में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाएं और किसी भी स्तर पर अनावश्यक देरी न हो. उन्होंने इस कार्य में अधिकारियों की सक्रियता और जवाबदेही सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया.

विद्युत व्यवस्था को लेकर सख्त रुख

विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सभी जले हुए ट्रांसफार्मर और जर्जर विद्युत तारों को समय पर बदला जाए. साथ ही कृषि फीडर से जुड़े इच्छुक किसानों को शीघ्र विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराएं. बंद पड़े नलकूपों को भी विद्युत दोस्त योजना के तहत अविलंब मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए.

अतिक्रमण पर कार्रवाई का आदेश

सड़कों पर अतिक्रमण के मामले में जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अतिक्रमण को तत्काल हटवाया जाए और आवश्यकता पड़ने पर दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाए.

निर्माण कार्यों की स्थिति की समीक्षा

बैठक में भवन निर्माण विभाग को सभी निर्माणाधीन योजनाएं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. साथ ही सरकारी भवनों, पुल-पुलिया, कब्रिस्तान चारदीवारी, मंदिर घेराबंदी, पंचायत सरकार भवन, ई-किसान भवन, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, सीमा क्षेत्र विकास योजना एवं महादलित विकास योजना की प्रगति की भी विस्तार से समीक्षा की गई.

ALSO READ: Bihar Teacher: बिहार में बदल जाएगी असिस्टेंट प्रोफेसरों के नियुक्ति की प्रक्रिया, अब इस आधार पर होगा चयन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version