विद्युत व्यवस्था को लेकर सख्त रुख
विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सभी जले हुए ट्रांसफार्मर और जर्जर विद्युत तारों को समय पर बदला जाए. साथ ही कृषि फीडर से जुड़े इच्छुक किसानों को शीघ्र विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराएं. बंद पड़े नलकूपों को भी विद्युत दोस्त योजना के तहत अविलंब मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए.
अतिक्रमण पर कार्रवाई का आदेश
सड़कों पर अतिक्रमण के मामले में जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अतिक्रमण को तत्काल हटवाया जाए और आवश्यकता पड़ने पर दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाए.
निर्माण कार्यों की स्थिति की समीक्षा
बैठक में भवन निर्माण विभाग को सभी निर्माणाधीन योजनाएं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. साथ ही सरकारी भवनों, पुल-पुलिया, कब्रिस्तान चारदीवारी, मंदिर घेराबंदी, पंचायत सरकार भवन, ई-किसान भवन, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, सीमा क्षेत्र विकास योजना एवं महादलित विकास योजना की प्रगति की भी विस्तार से समीक्षा की गई.
ALSO READ: Bihar Teacher: बिहार में बदल जाएगी असिस्टेंट प्रोफेसरों के नियुक्ति की प्रक्रिया, अब इस आधार पर होगा चयन