विरोध में स्थानीय लोगों ने की सड़क जाम झंझारपुर . अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के एनएच 27 पिपरौलिया के समीप स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल बाइक चालक की पहचान रुद्रपुर थाना के नवनगर गांव निवासी स्व. किशुन साहू का 50 वर्षीय पुत्र मोहन साहू के रुप में हुई. जिसे थाना पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद नाजुक हालत को देखते चिकित्सक ने जख्मी को डीएमसीएच रेफर कर दिया. बाइक चालक व्यवहार न्यायालय झंझारपुर में मुंशी का काम करता है. जानकारी के मुताबिक मोहन साहू प्रतिदिन की तरह अपने घर से कोर्ट आ रहे थे. पिपरौलिया के समीप आते ही पीछे से अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने जबरदस्त ठोकर मार दी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने अपने वाहन में बिठाकर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां नाजुक हालत को देखते रेफर कर दिया गया. घटना के विरोध में लोगों ने कुछ देर तक सड़क को जाम कर दिया. और स्कॉर्पियो को जब्त कर स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार करने की मांग की. हालांकि समझा बुझाकर कर पुलिस ने जाम को हटाकर यातायात को चालू कराया. थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने बताया कि पुलिस तत्काल बाइक को थाना में लगा कर स्कॉर्पियो पकड़ने के लिए छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें