बेनीपट्टी. प्रखंड मुख्यालय स्थित तेज नारायण भवन परिसर में सोमवार को इंडिया गठबंधन की प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. जिसमें 9 जुलाई को प्रस्तावित राज्य व्यापी चक्का जाम की तैयारी व कार्यक्रम की सफलता के लिए चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार लोकतंत्र को कमजोर व मताधिकार से वंचित रखने का षड्यंत्र रचकर कमजोर व गरीब किसान तथा मजदूरों को रोकने का काम कर रही है. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष राम वरण राम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कौशल किशोर चौधरी, भाकपा के अंचल मंत्री आनंद कुमार झा, माले के अंचल मंत्री श्याम पंडित, माकपा के अंचल मंत्री पवन भारती, अजित कुमार ठाकुर, तिरपित पासवान, भोगेंद्र यादव व कुलदीप राम मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें