Home बिहार मधुबनी Madhubani News : कोसी नहर में डूबे युवक का शव बरामद

Madhubani News : कोसी नहर में डूबे युवक का शव बरामद

0
Madhubani News : कोसी नहर में डूबे युवक का शव बरामद

बाबूबरही. थाना क्षेत्र के खोजपुर चौक स्थित कोसी नहर में स्नान के दौरान बुधवार को डूबे छोटकी रौआही निवासी बलराम यादव की गुरुवार आधी रात लाश बरामद हो गयी. मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. बलराम यादव बुधवार की दोपहर बाइक से अन्य युवक के साथ खोजपुर चौक आये थे, जहां कोशी नहर उफान पर थी. पानी को देख इसमें नहाने का मन बनाया. इस क्रम में वह पुल पर से ही नदी में छलांग लगा दी. नहर में कूदने के बाद कही आता पता नहीं चला. उसे खोजने के लिए लोग काफी मशक्कत करते रहे. थक हार कर इसकी सूचना प्रशासन को दी. मौके पर एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम भी आयी, लेकिन शव खोजने में विफल रही. इधर स्थानीय लोग शव को अभिलंब खोजने के लिए बुधवार व गुरुवार को सड़क जाम कर दिया. बताया गया कि नहर के फाटक को बरैल के निकट बंद कर देने के बाद धीरे-धीरे पानी का दबाव कम हो गया. इसके बाद गुरुवार की रात ग्रामीणों की अलग-अलग टीम बनाकर नहर किनारे गश्त की. इसी दौरान शव गुरुवार की आधी रात बाद खड़गबनी पुल से पश्चिम नहर में उपलाते हुए मिला. इधर, पिता रामकुमार यादव, मां आशा देवी रो – रोकर बेहोश हो रही थीो. घटना की सूचना पर बंगलोर से पहुंचे बडे़ भाई मिथिलेश व अवधेश का भी रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version