Madhubani News : अनियंत्रित होकर यात्री बस रेलिंग से टकरायी, युवक जख्मी
थाना चौक से पूरब छोटी पुलिया के समीप एनएच 27 पर गुरुवार को यात्री बस अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
By GAJENDRA KUMAR | July 10, 2025 10:13 PM
फुलपरास. थाना चौक से पूरब छोटी पुलिया के समीप एनएच 27 पर गुरुवार को यात्री बस अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में बस सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे चिकित्सक ने दरभंगा रेफर कर दिया. जख्मी युवक सिरहा नेपाल के बबलू साह का पुत्र अर्जुन कुमार 17 वर्ष के रूप में हुई.
यात्री बस सुपौल की ओर से दरभंगा जा रही थी. इसी दौरान फुलपरास थाना चौक से आधा किलोमीटर पूरब एनएच 27 पर अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गयी. जिसमें एक यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. दुर्घटना होने की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. दुर्घटना ग्रस्त बस जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .