बेनीपुर. प्रखंड के रमौली पंचायत में नौ जुलाई को होने वाले मुखिया उप चुनाव के प्रचार का शोर सोमवार की शाम थम गया. इसके साथ ही प्रत्याशी मतदाताओं की घर-घर जाकर अपने पक्ष में रिझाने में जुट गए हैं. इस उपचुनाव में मकरमपुर पंचायत वार्ड एक के वार्ड सदस्य एवं रमौली पंचायत के मुखिया पद के लिए लोग बुधवार को मतदान करेंगे. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए स्थानीय प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. सोमवार को मतदान कर्मी प्रखंड कार्यालय में अपना योगदान दिया. सहायक निर्वाचित पदाधिकारी सी ओ अश्विनी कुमार ने मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री एवं अग्रिम राशि का भुगतान किया. सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 15 मतदान केन्द्रों पर रमौली में मुखिया तथा एक मतदान केंद्र मकरमपुर में वार्ड सदस्य के लिए लोग मतदान करेंगे. रमौली पंचायत के मुखिया पद के लिए जहां चार प्रत्याशी मैदान में हैं, वही वार्ड सदस्य पद के लिए दो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें