Madhubani News : शांति व सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाएं

जिले में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण, सौहाद्रपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए जिला प्रशासन सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी की है.

By GAJENDRA KUMAR | July 5, 2025 10:55 PM
an image

मधुबनी. जिले में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण, सौहाद्रपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए जिला प्रशासन सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी की है. अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिलाधिकारी आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने संयुक्त निर्देश जारी किया है. कहा है कि जिले के 445 स्थानों पर 890 दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ काफी संख्या में पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डीएम ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच कर अपने दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया है. सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होकर संयुक्त फोटो, जिला प्रशासन के व्हाट्सएप नंबर पर भेजना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा है कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें. शांति भंग करने वाले या कानून को हाथ में लेने वाले असमाजिक तत्वों पर तत्काल विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें. अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई करने से जरा भी नही हिचके. सादे लिबास में पुलिस कर्मी शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे. सभी पदाधिकारियों को पूरी तरह से चौकस रहने का निर्देश दिया. विधि व्यवस्था संधारण को लेकर वरीय अधिकारियों को जबावदेही दी गई है. सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि आपस मे समन्वय बनाकर लगातार सभी संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण कर स्थिति पर कड़ी नजर रखें. जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम का त्योहार मनाने की अपील की. जिले की पल पल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष 4 जुलाई से कार्य कर रहा है. पर्व के समाप्ति तक लगातार 24 घंटे कार्य करेगा. किसी भी प्रकार की सूचना या सहायता के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06276-224425 पर संपर्क कर सकते है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त सुमन प्रसाद साह एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी के रूप में पुलिस उपाधीक्षक रश्मि रहेगी. जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे तीन शिफ्टों में कार्यरत रहेगा. सभी शिफ्टों में पर्याप्त संख्या में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष में दंगा नियंत्रण कंपनी, वज्रवाहन, अग्निशमन आदि की तैनाती की गई है. अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अग्निशमन दस्ता को हर समय तैयार रखें. ताकि आपात स्थिति में ससमय नियंत्रण किया जा सके. जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर झूठी, भ्रामक एवं अफवाह फैलाने वाली खबरों पर नजर रखने का निर्देश दिया है. इसको लेकर जिला साइबर सेल एवं सूचना एवं जन संपर्क की सोशल मीडिया टीम को 24 घंटे सक्रिय रहकर सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने एवं ऐसे असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version