मधुबनी. मंडल कारा, मधुबनी में मिथिला कला विकास समिति की ओर से मिथिला पेंटिग प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया. इसके बाद उनके बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. मौके पर संस्था के सचिव मनोज कुमार झा ने बंदियों को बताया कि यह पेंटिंग सिर्फ एक पेंटिग चित्र नहीं है. इसमें लोगों की भावना निहित है. जब हम विवाह, उपनयन, मुंडन यज्ञ इत्यादि कार्यक्रम करते हैं, तो अगल-बगल घरों को मंडप को जो सजाते हैंख् उसमें भगवान का चित्रण करते हैं. जिसमें भाव रहता है. कार्यक्रम के साक्षी भगवान हैं और हमें वह आशीर्वाद प्रदान करते हैं. इस क्षेत्र में ऐतिहासिक रूप से महिलाओं की भूमिका सर्वोपरि रही है. अब पुरुष वर्ग भी इसमें भागीदारी ले रहे हैं. पेंटिंग को सीखने के बाद आप समूह से ऋण लेकर अपने काम की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं, अधीक्षक जलज कुमार ने कहा कि बंदियों के बीच इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाकर उनके अभिरुचि के अनुसार स्वावलंबी बनाने की बात करें. अधीक्षक ने कहा कि लोग प्रशिक्षित होकर समाज की मुख्य धारा में जाएं. वहीं, प्रशिक्षण संस्था के कलाकार रानी झा ने सभी बंदियों को शुभकामना दी. अंत में जेलर रवि रंजन ने सभी बंदियों को बेहतर भविष्य के साथ अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया.
संबंधित खबर
और खबरें