Madhubani : मधेपुर . भेजा थाना क्षेत्र के बेलिटोला गांव में बुधवार को चापlकल के पानी के गड्ढे में डूबने से एक दो वर्षीय बालक की मौत हो गई. मृतक बालक बेलिटोला गांव निवासी सुभाष यादव का दो वर्षीय पुत्र दीपांशु कुमार था. दीपांशु कुमार खेलते खेलते चापाकल के बने गड्ढे में चला गया. गड्ढे में जमा पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई. खोजबीन के दौरान जब तक परिजन ने बालक को गड्ढे से बाहर निकालते तब तक बालक की मौत हो चुकी थी. घटना की पुष्टि भेजा थाना के थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने की. उन्होंने कहा कि परिजनों ने बालक के शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना है.
संबंधित खबर
और खबरें