Madhubani : झंझारपुर . 14 से 20 अप्रैल तक राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर अग्निशमन कार्यालय झंझारपुर के पदाधिकारी कुमार गौरव नेतृत्व में प्रमात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी रामकृष्ण मध्य विद्यालय से निकलकर थाना चौक, लंगड़ा चौक से होकर पुरानी बाजार होते हुये पोस्ट ऑफिस चौक के रास्ते रामकृष्ण मध्य विद्यालय पहुंची. प्रभातफेरी के क्रम में आम लोगों को पोस्टर पंपलेट आदि का वितरण भी किया गया. विद्यालय परिसर में बच्चों को आग से बचाव के गुर सिखाए गए.
संबंधित खबर
और खबरें