Madhubani News : दावा आपत्ति का काम शुरू

प्रखंड में मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है. ड्राफ्ट सूची में प्रखंड के 1 लाख 19 हजार 832 मतदाताओं के नाम प्रकाशित किए गए हैं.

By GAJENDRA KUMAR | August 2, 2025 10:20 PM
an image

खुटौना. प्रखंड में मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है. ड्राफ्ट सूची में प्रखंड के 1 लाख 19 हजार 832 मतदाताओं के नाम प्रकाशित किए गए हैं. जबकि प्रखंड कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक 34 हजार 347 मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया जा सका है. बता दें कि प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 54 हजार 179 है. बीडीओ गिरीश चंद्रा ने कहा कि शनिवार से आयोजित होने वाले विशेष कैंप में दावा आपत्ति जमा करा सकते हैं. कहा कि जिन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान अपना आवेदन पत्र जमा नहीं करा सके. इसके लिए अंतिम मतदाता सूची में नाम जोडवाने के लिए एक माह का समय है. दावा आपत्ति का समय एक अगस्त से एक सितंबर तक रहेगा. कहा कि आवेदन पत्र जमा नहीं कराने वालों में तीन प्रकार के मतदाता चिन्हित किए गए हैं. इनमें मृत मतदाता, स्थाई रूप से बाहर जाने वाले मतदाता और वैसे मतदाता जिनका नाम कई स्थानों पर निबंधित किया गया है. उन्होंने कहा कि शनिवार से मतदाताओं से दावा आपत्ति लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय में विशेष शिविर लगाया गया है. जहां मतदाता भी आनलाइन मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र अपलोड करा सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version