Madhubani News : मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही पर पांच कर्मियों से मांगा स्पष्टीकरण

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 " कार्यक्रम के तहत निर्धारित कार्यों में लापरवाही बरतने के मामले में प्रखंड के पांच बीएलओ सुपरवाइजर से मंगलवार को दूसरी बार स्पष्टीकरण मांगा है.

By GAJENDRA KUMAR | July 1, 2025 9:46 PM
feature

घोघरडीहा. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 ” कार्यक्रम के तहत निर्धारित कार्यों में लापरवाही बरतने के मामले में प्रखंड के पांच बीएलओ सुपरवाइजर से मंगलवार को दूसरी बार स्पष्टीकरण मांगा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार धीरज ने जारी पत्र में कहा गया है कि 28 जून मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में हुए औचक निरीक्षण के दौरान बीएलओ सुपरवाइजर तकनीकी सहायक मो. गफूर आलम, पंचायत सचिव दीनबंधु कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संतोष पौदार, कृषि समन्वयक ब्रह्मदेव साह एवं लेखापाल कृषि विभाग बिरेद्र कुमार दास अपने कार्यस्थल से अनुपस्थित पाए गश्े. पत्र के अनुसार गणना फॉर्म के वितरण जैसे जरूरी कार्यों में इनकी उदासीनता तथा अनुपस्थिति से पूरे टीम के कार्य में बाधा उत्पन्न हुई है. जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के अंतर्गत विधिसम्मत कार्रवाई के योग्य है. सभी को निर्देश दिया गया है कि 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें. अन्यथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version