नीतीश सरकार ने मधुबनी को दिया बड़ा तोहफा, इस इलाके ग्रीन औद्योगिक क्षेत्र निर्माण के लिए 27.93 करोड़ स्वीकृत
CM Nitish Government: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मधुबनी जिले के झंझारपुर में ₹27.93 करोड़ की लागत से बहुमंजिला प्लग एंड प्ले ग्रीन औद्योगिक भवन के निर्माण को मंजूरी दी है. यह परियोजना पुराने पेपर मिल स्थल पर विकसित होगी, जिससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर और आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी.
By Paritosh Shahi | June 23, 2025 8:08 PM
CM Nitish Government: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मॉडल ग्रीन औद्योगिक क्षेत्र विकास के चरण-2 के तहत मधुबनी जिले के झंझारपुर औद्योगिक क्षेत्र में बहुमंजिला भवन ( Plug and Play Multstoreyed Building ) बनाने हेतु राशि ₹27.93 करोड़ प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है.
56586 वर्गफीट में विकसित होगा
सम्राट चौधरी ने बताया कि झंझारपुर में पुराने पेपर मिल की जगह पर एक आधुनिक ग्रीन इंडस्ट्रियल जोन विकसित किया जाएगा. इस परियोजना के तहत प्रथम चरण में 56586 वर्गफीट क्षेत्र में 27.93 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक औद्योगिक सुविधा विकसित की जाएगी. इस नई औद्योगिक पहल से झंझारपुर और मधुबनी जिले के अन्य क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.
सम्राट चौधरी ने कहा कि झंझारपुर के लोगों ने 1980 के दशक में पेपर मिल का सपना देखा था, लेकिन कई कारणों से यह साकार नहीं हो सका. झंझारपुर नगर परिषद क्षेत्र स्थित औद्योगिक क्षेत्र में उसी पुराने पेपर मिल के स्टॉल ग्राउंड पर दो चरणों में मॉडल ग्रीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा. इसके तहत उद्योग विभाग ने पुराने पेपर मिल के स्थान पर मॉडल ग्रीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की स्वीकृति दी है.
यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .