आतंकी हमले पर CM नीतीश का कड़ा संदेश: पहलगाम की घटना निंदनीय, आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है

CM Nitish On Pahalgam Terror Attack: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी में आयोजित पंचायती राज दिवस समारोह के दौरान पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताते हुए कहा कि यह घटना बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और आतंक के खिलाफ एकजुट होकर मुकाबला करेगा.

By Abhinandan Pandey | April 24, 2025 12:45 PM
an image

CM Nitish On Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर स्थित लोहना उत्तर ग्राम पंचायत पहुंचे, जहां उन्होंने पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस अवसर पर उन्होंने पंचायतों को सशक्त करने के संकल्प को दोहराया और गांव-गांव तक विकास की पहुंच को जरूरी बताया.इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री सीएम नीतीश भी मौजूद थे. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताते हुए कड़ा संदेश दिया.

सीएम नीतीश ने कहा- आतंक के खिलाफ पूरा देश एक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने संबोधन में आतंकवाद की घटना को निंदनीय बताया और कहा, “पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है. पीड़ित परिवारों के साथ हमारी संवेदना है. ” उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि कैसे 2006 में उनकी सरकार ने पंचायती राज कानून में बदलाव कर महिलाओं को 50% आरक्षण दिया और पंचायतों को सशक्त किया.

राजनीतिक गलती का जिक्र

अपने भाषण के दौरान नीतीश कुमार ने एक बार फिर अपनी पूर्व राजनीतिक भूल स्वीकार की. उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी के कुछ लोगों ने दो बार गड़बड़ की, इसलिए हमें उधर जाना पड़ा. हमने गलती की, लेकिन अब नहीं करेंगे. प्रधानमंत्री जी हमारे साथ बैठे हैं, उनसे पूछ सकते हैं.”

ललन सिंह ने जताया आभार, आतंक हमले पर मांगा माकूल जवाब

कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने प्रधानमंत्री का मधुबनी आगमन के लिए आभार जताया. उन्होंने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा, “आप मर्माहत हैं, पूरा देश आपके साथ है. आप इस हमले का माकूल जवाब दें, देश एकजुट है.”

Also Read: पटना में महागठबंधन की दूसरी बैठक आज, CM फेस के साथ सीट बंटवारे पर भी हो सकता है फैसला

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version