बेनीपट्टी. अरेर स्थित बच्चा झा जनता उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बेनीपट्टी के 30वें अंचल सम्मेलन का प्रतिनिधि सत्र अशेश्वर यादव, रामाशीष यादव एवं तिरपित पासवान की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई. सम्मेलन सत्र का उद्घाटन पार्टी राज्य सचिव सह पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय ने किया. समापन से पूर्व बेनीपट्टी अंचल मंत्री आनंद कुमार झा द्वारा विगत तीन वर्षों का राजनीतिक एवं सांगठनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. जिसके बाद अंचल मंत्री के कार्य प्रतिवेदन पर कुल 11 प्रतिनिधियों ने बहस में भाग लिया. कुल 20 प्रतिनिधियों को आगामी 10 अगस्त से प्रारंभ होने वाले तीन दिवसीय, हरलाखी प्रखंड के उमगांव में होनेवाले जिला सम्मेलन के लिये प्रतिनिधियों का चयन किया गया. 45 सदस्यीय अंचल परिषद का गठन करते हुए सर्वसम्मति आनंद कुमार झा बेनीपट्टी का पुनः अंचल मंत्री निर्वाचित हुए. साथ ही सम्मेलन में उपस्थित लोगों के द्वारा अगला आंदोलनात्मक गतिविधियों को तेज करने का सामूहिक संकल्प लेते हुए जुलाई 2025 के दूसरे सप्ताह में भ्रष्ट पुलिस व्यवस्था एवं प्रशासनिक अराजकता के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. जिला मंत्री मिथिलेश झा, राष्ट्रीय परिषद सदस्य राज श्री किरण, सम्मेलन के पर्यवेक्षक कृपानंद झा आजाद, मनोज मिश्र, राज्य परिषद सदस्य लक्ष्मण चौधरी व राकेश कुमार पांडेय समेत अन्य ने भी उपस्थित कार्यकर्ताओं से नये जोश व उत्साह के साथ जन सरोकार से जुड़े कार्य के लिए संघर्ष करने की अपील की.
संबंधित खबर
और खबरें