Madhubani News : बेनीपट्टी में भाकपा का अंचल सम्मेलन का हुआ आयोजन

प्रखंड के अरेर स्थित श्रीबच्चा झा प्लस टू उच्च विद्यालय के राजकुमार पूर्वे नगर के राजेंद्र ठाकुर सभागार में शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अंचल सम्मेलन का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | June 13, 2025 10:06 PM
an image

बेनीपट्टी. प्रखंड के अरेर स्थित श्रीबच्चा झा प्लस टू उच्च विद्यालय के राजकुमार पूर्वे नगर के राजेंद्र ठाकुर सभागार में शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अंचल सम्मेलन का आयोजन किया गया. शुभारंभ वेटरन कम्युनिस्ट अरुण कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ने बाबू ने झंडोतोलन के साथ किया. वहीं, पार्टी के राज्य सचिव सह पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सामाजिक न्याय, लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम करने, शोषण एवं उत्पीड़न समाप्त करने एवं सामाजिक तथा राजनीतिक व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई का शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुकी है. कहा कि बेनीपट्टी अंचल का संगठन सम्मेलन कर रहे हैं और शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए आगे के आंदोलन की रणनीति बनाने के लिये अपने कार्यकर्ताओं से विमर्श कर रहे हैं. देश की संप्रभुता पर खतरा है. संविधान को बदलने की बहुत बड़ी साजिश वर्तमान केंद्र सरकार के मुद्दा में है. महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार एवं असहिष्णुता के माहौल से देश की जनता परेशान है. किसान मजदूर विरोधी एनडीए की सरकार महज चुनिंदा पूंजीपत्तियों के इशारे पर सरकार चला रही है. नौजवानों का बिहार से पलायन अनवरत जारी है. आगामी 10, 11, 12 एवं 13 सितंबर को पार्टी का चार दिवसीय राज्य सम्मेलन पटना में आयोजित किया जायेगा. उससे पहले बिहार के सभी शाखाओं, अंचलों एवं जिलों का सम्मेलन संपन्न कराया जायेगा. कहा कि आगामी बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में महागठबंधन मजबूती के साथ सरकार बनायेगी. जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा कि पार्टी मधुबनी जिला का सम्मेलन आगामी 10, 11 और 12 अगस्त को हरलाखी अंचल के उमगांव में होगा. उससे पहले सभी शाखाओं एवं अंचलों का सम्मेलन किया जा रहा है. सभा को पार्टी के नेता प्रो. शबीर अहमद बैग, राष्ट्रीय परिषद सदस्य राज श्री किरण, कृपानंद आजाद, लक्ष्मण चौधरी, राकेश कुमार पांडेय, मनोज मिश्र, अंचल मंत्री आनंद कुमार झा, अजय कुमार वर्मा, संतोष कुमार झा, संतोष पूर्वे, सरोज झा, बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव तिरपित पासवान, रामाशीष यादव, संदीप मिश्र राहुल, बिस्फी अंचल मंत्री महेश यादव, उदय महाराज, कुमारी देवी, विमला देवी सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version