Madhubani News : डीडीसी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए डीडीसी सुमन प्रसाद साह ने सभी बीएलओ को क्षेत्र में बने रहने का निर्देश दिया है.

By GAJENDRA KUMAR | July 1, 2025 10:47 PM
feature

बिस्फी. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए डीडीसी सुमन प्रसाद साह ने सभी बीएलओ को क्षेत्र में बने रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के औंसी बभनगामा उत्तर, औंसी बभनगामा दक्षिण, खैरी बांका उत्तर, खैरी बांका दक्षिण, नूरचक, बिस्फी सहित कई पंचायत का निरीक्षण किया. मौके पर बीएलओ को कई दिशा निर्देश दिए. सभी से आग्रह किया कि सभी बीएलओ अपने – अपने क्षेत्र में बने रहेंगे. कहा कि सभी बीएलओ को सभी प्रपत्र उपलब्ध करा दिया गया है. सभी बीएलओ अपने-अपने पोोषक क्षेत्र में प्रपत्र भरवाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है. इसके तहत मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के मुताबिक 11 में से कोई एक प्रमाण पत्र देना आवश्यक होगा. लोगों को जागरुक कर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की. कहा कि इस बात का ख्याल विशेष रखना है कि योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से वंचित नहीं रहे. मौके पर बीडीओ बसंत कुमार सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version