मधुबनी. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र, लहेरियागंज के स्वदर्शन भवन के सभागार में मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती का 60वीं पुण्य स्मृति दिवस श्रद्धा व भक्ति से मनाया गया. कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी केंद्र से जुड़े बहनों व भाइयों ने मातेश्वरी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया. इस अवसर पर सेवा केंद्र की संचालिका संगीता बहन ने मातेश्वरी जगदंबा के जीवन पर प्रकाश डाला. वहीं, सेवा केंद्र की सह संचालिका ब्रह्मकुमारी विभा बहन ने कहा कि मातेश्वरी ने त्याग, तप और सेवा से मानवता को जीवन मुक्ति की राह दिखायी. उन्होंने नारियों को अध्यात्म के मार्ग पर चल कर समाज सेवा के लिए प्रेरित किया. मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती प्रथम मुख्य प्रशासिका के साथ-साथ प्रथम ब्रह्माकुमारी भी थी. उन्होंने शत्रुओं व उनसे वैर भाव रखने वाले को भी निःस्वार्थ सेवा कर अपना बना लेती थी. उनके बताए आध्यात्मिक ज्ञान पर चलकर लाखों लोगों के जीवन में खुशहाली आयी. कार्यक्रम में दिनभर सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें