Madhubani News : बीएसएफ जवान की सड़क दुर्घटना में मौत

आरएस थाना क्षेत्र के अदलपुर गांव के वार्ड 21 निवासी लक्ष्मण साहू (58) जो किशनगंज बीएसएफ कैंप में एएसआइ के पद पर कार्यरत थे.

By GAJENDRA KUMAR | August 5, 2025 9:56 PM
an image

लखनौर / झंझारपुर. आरएस थाना क्षेत्र के अदलपुर गांव के वार्ड 21 निवासी लक्ष्मण साहू (58) जो किशनगंज बीएसएफ कैंप में एएसआइ के पद पर कार्यरत थे. उनकी सोमवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना के समय झंझारपुर के अदलपुर स्थित अपने डेरा से स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी के लिए किशनगंज जा रहे थे. जैसे ही वे सुपौल जिले के भवटियाही थाना अंतर्गत एनएच-57 पर भवटियाही चौक के पास पहुंचे. पीछे से आ रहे चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लक्ष्मण साहू गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची भवटियाही पुलिस ने उन्हें घायल अवस्था में उनके परिजनों को सौंप दिया. परिजन झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी. उनके छोटे पुत्र विमल कुमार साहू ने बताया कि पिताजी अनुशासित व कर्तव्यनिष्ठ जवान थे. वर्तमान में किशनगंज कैंप में पदस्थापित थे. मौत की सूचना मिलने पर बीएसएफ कैंप किशनगंज से अधिकारी व जवान झंझारपुर पहुंचे. वहां बीएसएफ जवानों ने पूरे सम्मान के साथ लक्ष्मण साहू को गॉड ऑफ ऑनर (सम्मान सलामी) दिया. मौके पर बीएसएफ के सीओ एफ के पाठक सहित गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे. घटना के बाद से अदलपुर गांव में शोक की लहर है. मृतक अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं. उनकी अंतिम विदाई पूरे सैन्य सम्मान के साथ की गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा गया था. जहां से मंगलवार सुबह उनके परिजनों को शव सौंप दिया गया. स्थानीय पुलिस को दुर्घटना की सूचना दे दी गई. परिजनों की मांग है कि अज्ञात वाहन व चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version