बिस्फी. टीपीसी भवन के सभागार में सरपंच, न्यायमित्र एवं कचहरी सचिव की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष नाहस रुपौली उत्तरी पंचायत के सरपंच मो. रहमत आलम ने की. बैठक में नवनियुक्त ग्राम कचहरी सचिव एवं न्याय मित्र के साथ परिचय कराए गए. मौके पर बीपीआरओ शेखर कुमार ने नव नियुक्त ग्राम कचहरी व सचिव एवं न्याय मित्र के कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी. बैठक में लोगों ने ग्राम कचहरी संचालन के दिन अनिवार्य रूप से चौकीदार की प्रतिनियुक्ति किये जाने की मांग प्रशासन से की. बैठक में बीडीओ बसंत कुमार सिंह, बीपीआरओ शेखर कुमार, प्रखंड सरपंच संघ के प्रवक्ता हीरालाल यादव, अब्दुल आलम, सुरेंद्र पासवान, हीरालाल दास, मैनेजर यादव, न्याय मित्र, संतोष कुमार ठाकुर, राकेश कुमार, शालू कुमारी, बिंदेश्वर ठाकुर, पवन कुमार पासवान, बिंदु शर्मा, जीवन सहनी, रंगीन झा सहित सभी पंचायत के सरपंच न्यायमित्र एवं ग्राम कचहरी के सचिव उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें