मधुबनी. जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार जिला में इ – कंप्लायंस डैशबोर्ड के तहत प्राप्त परिवाद पत्र विभिन्न कार्यालयों के कुल 911 मामले लंबित हैं. इनमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय के 80, डीआरडीए कार्यालय के 74, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के 80, अंचल अधिकारी मधेपुर कार्यालय के 37, श्रम अधीक्षक कार्यालय के 16, अनुमंडल पदाधिकारी झंझारपुर कार्यालय के 13, नगर आयुक्त कार्यालय के 10, अनुमंडल पदाधिकारी सदर कार्यालय के 10, जिला मनरेगा मनरेगा कार्यालय के 10, जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के 8 अंचल अधिकारी बिस्फी कार्यालय के 7 सहित अन्य के कार्यालयों के परिवाद पत्र का मामला लंबित है. डीएम आनंद शर्मा ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि जनता के दरबार एवं ई-कंप्लायंस डैशबोर्ड से प्राप्त परिवाद पत्रों पर त्वरित गति से कार्रवाई कर कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन नोडल पदाधिकारी जिला लोक शिकायत को भेजें.
संबंधित खबर
और खबरें