मधुबनी. राष्ट्रीय नाई महासभा की ओर से महासम्मेलन का आयोजन स्थानीय होटल के सभागार में हुआ. उद्घाटन मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद गांधी सहित अन्य ने किया. मंत्री केदार प्रसाद ने कहा कि सभी लोग एकजुट होकर समाज में काम करें. इससे ही वाजिब हक मिलेगा. एकजुटता से आवाज उठाने पर हमारे नेता कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला. यह कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. नाई संगठन की आवाज उठाने पर प्रधानमंत्री ने उन्हें यह सम्मान देने का काम किया. जिला में संस्कृत कला बोर्ड की स्थापना के साथ सभी विधानसभा क्षेत्र में कर्पूरी भवन का निर्माण होना चाहिए. साथ ही उनके कर्म-क्षेत्र फुलपरास से नाई समाज के युवा को प्रतिनिधित्व मिले. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा, नाई महासभा के जिलाध्यक्ष राजा ठाकुर, भोगेंद्र ठाकुर, देवेंद्र प्रसाद यादव, कृष्णदेव ठाकुर, उत्तीम लाल ठाकुर, शंकर ठाकुर, गौड़ी शंकर ठाकुर सहित अन्य ने विचार प्रकट किए.
संबंधित खबर
और खबरें